5
(1)

बिहपुर: शनिवार को बिहपुर रेलवे स्टेशन का पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य सत्यप्रकाश झा ने निरीक्षण किया।इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जर्जर यात्री शेड,पुराने एफओबी की स्थिति,स्टेशन पर यात्री विश्रमालय न होने के साथ साथ स्टेशन पर यात्री सुविधा के अभाव पर चिंता जताया।उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रीशेड की कमी है।जबकि इस प्लेटफार्म पर शौचालय ही नहीं है।मौके पर पहुंचे आईओडब्लू थानाबिहपुर राजिकशोर प्रसाद के समक्ष उर्पयुक्त बिंदुओं को श्री झा ने रखा।बताया गया कि पुराने एफओबी की जगह अब स्टेशन पर दूसरी जगह पर एक नया एफओबी बनना स्वीकृत हो चुका है।जबकि स्टेशन के पूर्वी छोड की तरफ झंडापुर इमली चौक के पास आरओबी बनना प्रस्तावित है।वहीं पुराने मालगोदाम प्लेटफार्म व उक्त सिटिंग प्लेटफार्म के रेलवे ट्रेक के.

पास गंदगी व जंगल को देखकर श्री झा ने उसे दूर कराने की बात कही।वहीं रेल राजस्व में वृद्धि को लेकर बिहपुर में नार्थ इस्ट,सीमांचल,गरीब नवाज,अमरनाथ,चंपारण हमसफर व मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ठहराव कराने की मांग पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम से करते हुए थानाबिहपुर स्टेशन अधीक्षक को आवेदन भी सौंपा।इस मौके पर श्री झा के साथ प्रो.भोला कुंवर,राेहितआनंद शुक्ला,ओप्रकाश पोद्दार व संजय राय आदि भी मौजूद थे।श्री झा ने कहा कि वे उक्त बातों को रेलवे वोर्ड की मीटिंग में यहां व्याप्त यात्री सुविधा की कमी को दूर कराने व रेल राजस्व में वृद्धि कराने हेतू बातों को रखेगें।श्री झा ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में बने शौचालय की स्थिति को ठीक कराने व बिहपुर रेलवे बाजार में बंद पड़े शौचालय को जनहित में जल्द चालू कराने की बात अधिकारी से किया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: