– बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच ने किया प्रदर्शन
नवगछिया : झंडापुर थाना हाजत में सदिग्ध परिस्थिति में गौरीपुर निवासी विभूति दास के मौत मामले में बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच नवगछिया इकाई के बैनर तले सोमवार को प्रतिरोध व आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व संगठन प्रभारी नसीब रविदास, संयोजक राजेंद्र पासवान कर रहे थे.
मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक अंशदेव निराला ने अपने संबोधन में कहा कि पीड़ित परिवार दलित समाज से हैं इसलिए भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. घटना को तीन माह हो गये हैं फिर भी अब तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक वे लोग आंदोलन जारी रखेंगे. मौके पर मृतक विभूति दास की मां ने भी पुलिस अत्याचार की कहानी को लोगों के समक्ष रखा.
इधर बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच के संयोजक राजेंद्र पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी को मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने, पोस्टमार्टम रिर्पोट को सार्वजनिक करने, मामले की जांच किसी एससीएसटी अधिकारी से करवाये जाने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और परिजनों को 14 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है.
विरोध प्रदर्शन में विपिन दास, भीम आर्मी के सामंत प्रधान, अहमत मुसर्रफ, गौतम कुमर प्रीतम, शशि दास, अशोक दास, सुनील दास, देवराज दिवान, हेमलता देवी, सुभाष दास, वीणा देवी, शंभु दास, अजय रिवदास, रामविलाश राम, कैलाश दास, सुबोध कुमार, संजय दास आदि अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.
एसडीओ ने मांगों से एसपी को कराया अवगत
अंबेडकर युवा मंच द्वारा समर्पित किये गये मांगों के संबंधित ज्ञापन की बाबत नवगछिया के एसडीओ ने नवगछिया एसपी को एक ज्ञापांक के माध्यम से अवगत कराया है.