

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने ढोलबज्जा थाना की कमान अनि लक्ष्मण राम को दिया है. जबकि ढोलबज्जा के थानाध्यक्ष पर प्रतिनियुक्त अनि राजदेव प्रसाद रमन को गोपालपुर थाना मे पदस्थापना की गई. एसपी ने दोनो पुलिस पदाधिकारी को अविलंब नवीनतम स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि अनि लक्ष्मण राम गोपालपुर थाना में अनुसंधान इकाई में पदस्थापित थे.


