नवगछिया। भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी तक कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड पड़ने से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए ज्ञापांक डीबी नंबर 18/न्या/विधि के तहत आदेश जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार, 8वीं तक की कक्षाओं के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षा 9 और उससे ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जा सकेंगी।
प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। यह आदेश 13 जनवरी से लागू होगा और 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।