नवगछिया – कनकनी, ठंड और शीतलहर से नवगछिया सहित आसपास का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नए वर्ष के दूसरे दिन लोगों को दिन भर भगवान भास्कर दिखाई नहीं दिए. दिन भर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में अपेक्षाकृत कम लोग दिखाई दिए. कार्यालयों में कर्मी तो पहुंचे थे लेकिन दोपहर बाद ही इक्के दुक्के लोग नजर आए. सड़कों पर खासकर सुबह घने कोहरे के बीच विभिन्न वाहन रेंगते नजर आए.
नवगछिया बाजार के व्यवसायी अशोक केडिया ने कहा कि ठंड के कारण कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है. कई दुकानदार तो ऐसे हैं जिनके यहां सोमवार को बोहनी भी नहीं हुई. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बाजारों की भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. इधर नवगछिया अनुमंडल में समुचित रूप से किसी भी प्रखंड में न अलाव की व्यवास्था की गयी है और न ही कंबलों का वितरण किया गया है. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने स्थानीय प्रशासन से समुचित रूप से जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण करने और विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.