


बिहपुर – शुक्रवार को दिनभर धूप नही खिलने से कड़कड़ाती ठंढ का असर देखा गया.इस दौरान लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे. लोग जरूरी कम के कारण ही बाहर निकले.वहीं जमालपुर गांव में युवाओं के द्वारा ठंढ से बचाव को लेकर अलाव के सहारा लेते नजर आये. बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम लोग ही नजर आये.वहीं जमालपुर गांव के युवा राहुल सिंह, रुपेश सिंह,छोटू सिंह,बरकू सिंह ने बताया की बढ़ती ठंढ को देखते हुये लोगों को सलाह देते हुये कहा जरूरी काम हो तो ही घर से निकले.गर्म पानी व खाना का ही सेवन करें.गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले.ठंढ से बचाव को लोग दिनभर अलाव सेंकते नजर आये.
