

नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक से मधुरापुर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ईमली चौक के पास शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे खगड़ियॉ जिले के देवठा निवासी बाईक सवार अर्जुन शर्मा ठंड के कारण कनकनी से हाथ काम नहीं करने पर मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने चंदु बाबु के नेतृत्व में अलाव जलाकर हाथ एवं शरीर को गर्म कर ग्रामीण चिकित्सक की मदद से उपचार कराया गया। चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया।मौके पर डा.अर्जुन,बीरो यादव,राजकुमार यादव,अशोक शर्मा,बबलू झा समेत अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान देखा गया।