

भागलपुर नाथनगर मधुसूदनपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक चाय दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने ब्लॉक चौक स्थित बोद्धन यादव की दुकान से गैस सिलेंडर, चूल्हा और पांच हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।

इस घटना से लोगों में गुस्सा है कि थाने के नजदीक इस तरह की चोरी हो रही है।

ग्रामीणों ने दो संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। दुकानदार के पुत्र ने बताया कि एक चोर मिर्जापुर और दूसरा नूरपुर हरिजन टोला का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
