

नारायणपुर : प्रखंड के बैंठकपुर दुधैला पंचायत के वार्ड संख्या एक में रविवार के संध्या पाँच बजे ठनका गिरने से दिनेश मंडल के सोलह वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि युवती नौंवी क्लास में पड़ती थी अचानक आँधी के साथ तेज बारिस होने के कारण लडकी बाहर से जलावन अन्दर घर करने के क्रम में ठनका के चपेट में आ गयी.वहीं परिजन ने बताया कि लडकी अकेले बहन व दो भाई था .घर में माता पिता भाई का रो रो कर बुरा हाल हैं. समाजसेवी संजय मंडल ने सीओ अजय सरकार व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को फोन कर घटना की जानकारी दे दिया है.सीओ अजय सरकार ने बताया कि लडकी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच पङताल आधार कार्ड पर कर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि दिया जायेगा.