

धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण में बच्चों ने बटोरी तालियां

नवगछिया प्रखंड के गोसाई गांव स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में गुरुवार 17 अप्रैल 2025 को विद्यालय का 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक सी. पी. एन. चौधरी, निदेशिका अधिवक्ता रीता कुमारी तथा प्रबंधक नितिन कुमार की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन, विज्ञान प्रदर्शनी और विभिन्न खेलों के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संचालक सी. पी. एन. चौधरी ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और विद्यालय की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विविधताओं में एकता का संदेश देते हुए अलग-अलग राज्यों के लोकनृत्य, भाषाओं में गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। साथ ही विद्यालय तथा विद्यार्थी जीवन की विशेषताओं पर भी प्रभावशाली भाषण दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे अत्यंत खुश नजर आए और उनके चेहरे की चमक इस बात की गवाही दे रही थी कि उनका आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

वहीं मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के अलावे कई अभिभावक उपस्थित थे ।

