नवगछिया – जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर तक बन रहे रिंग बांध निर्माण में मिट्टी की जगह बालू डंपिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत जदयू नेता सह गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन कुमार ने आपत्ति व्यक्त करते हुए संबंधित लोगों को जनहित में मनमानी न करने की बात कही है.
गुलशन कुमार ने कहा कि जब ग्रामीण इस तरह के कार्य का विरोध करते हैं तो उन्हें केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. गुलशन ने कहा कि अगर इसी तरह गुणवत्ताहीन कार्य होता रहा तो निश्चित रूप से यह कार्य अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएंगे और इस्लाईलपुर के लोगों को एक बार फिर से बाढ़ और कटाव की त्रासदी का सामना करना पड़ेगा.
गुलशन ने कहा है कि अभी तक बांध निर्माण में ली गयी जमीन के एवज में किसानों को मुआवजा भी नहीं मिला है. गुलशन ने कहा कि मामले को लेकर वे जल्द ही अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत करेंगे.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ई अनिल कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. वे विधिवत स्थलीय रिपोर्ट से अवगत होंगे. फिर इस दिशा में कार्रवाई करेंगे.