

भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, आए दिन नई घटनाएँ सामने आ रही हैं। आज फिर एक ठेला चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है। यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहाँ विश्वविद्यालय थाना और सीटीएसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गए हैं। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

हालांकि, सीटीएसपी ने बताया कि इस घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है और मृतक का शव जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनी बाग के सामने फेंक दिया गया था। मृतक की पहचान साहेबगंज जिले के 45 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई है, जो अविवाहित था। अनिल यादव ठेला चलाकर अपना गुजारा करता था। इस हत्या के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।