नवगछिया – तेतरी गांव निवासी पेंशनर समाज के वयोवृद्ध परमेश्वर झा के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. उनकी पुत्री प्रीति झा लगातार उनके साथ है. प्रीति झा ने बताया कि श्री झा का बीपी काफी लो गया था जिसके बाद उन्हें जीरो माइल के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. प्रीति झा ने कहा कि गुरुवार से ही उनके हालत में लगातार सुधार हुआ है. अब वे बात कर रहे हैं और घर जाने की जिद भी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें समझा बुझा कर अस्पताल में रखा जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया है कि दो से तीन दिन में श्री झा के बिल्कुल ठीक हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद वे घर जा सकते हैं. प्रीति झा ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ अपने पिता का देख भाल कर रही है. कल तक उनके पति सुमन झा भी अस्पताल आ जाएंगे.
जीवित पिता को मृत घोषित करने का मामला बना चर्चा का विषय
परमेश्वर झा को जीते जी मृत घोषित कर लगभग डेढ़ कट्ठा जमीन उनके पुत्र द्वारा बिक्री कर दिए जाने का मामला शुक्रवार को तेतरी गांव में चर्चा का विषय बना रहा. ग्रामीणों ने कहा कि पिता को मृत घोषित कर जमीन बेच देना तो गंभीर अपराध का मामला है ही, दूसरी तरफ जिन पड़ोसियों ने जमीन की खरीददारी की, वह भी कम दोषी नहीं हैं. क्योंकि उन्हें पहले से पता था कि परमेश्वर झा अभी जीवित हैं और उनकी पुस्तैनी जमीन को बिक्री करने का एक मात्र अधिकार उन्हें ही है. स्थानीय लोगों ने कहा है कि पुलिस को मामले में सख्त एक्शन लेना चाहिये, लेकिन पुलिस मामले को जमीन विवाद मान कर सुइवाई कर रही है. मामला जालसाजी कर जमीन बिक्री करने का है, पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए थी. तेतरी के ग्रामीण और राष्ट्रीय जनजन पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ झाबो दा ने कहा कि परमेश्वर झा सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके साथ पूरा गांव है. गलत नहीं होने दिया जाएगा.