


बिहपुर – रविवार को बिहपुर निवासी रवि मंडल के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन ने थिनर पी लिया। जिस कारण बच्चे की तबियत बिगड़ गई।परिजनों ने बताया में घर में रंग -पेंट का काम चल रहा था.इसी दौरान बच्चे ने थिनर पी लिया. परिजन उसे आननफानन में इलाज के बिहपुर सीएचसी लाए.जहां डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया.
