


नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के वेश्म कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ हरीमोहन कुमार ने मुखिया साथ बैठक कर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत कचरा प्रसंस्करण इकाई निर्माण एवं डस्ट बिन आदि क्रय यथाशीघ्र कर कचरा प्रबंधन कार्य के लिए सिंहपुर पश्चिम, नगरपारा पुरब, नगरपारा उत्तर,रायपुर,जयपुर चुहर पुरब समेत पॉच पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव,प्रखण्ड समन्वयक को दिशा-निर्देश दिया गया।
