


नवगछिया अनुमण्डल के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में नारायणपुर NH 31 31 चौक पर तलाशी के दौरान इस्माइलपुर प्रखंड के फूलकिया निवासी विलास यादव के पुत्र सुमित यादव के पास से भवानीपुर पुलिस ने एक देशी थ्रीनट,एक कारतूस बरामद किया।

इसकी पुष्टि करते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि नारायणपुर में वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। गुप्त सूचना पर एनएच 31 नारायणपुर चौक पर उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हथियार,कारतूस बरामद हुआ। सुमित यादव के खिलाफ भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
