


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव में सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक अज्ञात बदमाश ने एक सीएससी सह ग्लोबल ऑनलाइन सेंटर के संचालक के भाई को थ्रीनट का भय दिखा कर करीब सत्तर हजार रूपया लूट लिया है . पीड़ित सीएससी संचालक बलाहा गांव के सीताराम सिंह का पुत्र दिगंबर कुमार ने बताया कि सांवले रंग का साढ़े पांच फीट कद वाले , ब्लू रंग का टी शर्ट पहने , गले में लाल गमछा डाले व हाफ पैंट पहने एक व्यक्ति अचानक सेंटर में घुसकर अंदर से किवाड़ बंद कर दिया. सेंटर में बैठे मेरे भाई हिमांशु कुमार पर थ्रीनट तान कर कैश काउंटर से लगभग सत्तर हजार रूपया नगद लूट लिया.

फिर किवाड़ खोलकर धमकी देते हुए भाग गया.उस समय मेरा भाई हिमांशु ने शोर मचाना शुरू किया. घटना की शोर गुल सुनकर आसपास के लोगों ने जब बदमाश को खदेड़ा तो वह हथियार लहराते जयपुर चूहर पूरब पंचायत भवन शिव मंदिर के पास वाले गली की तरफ भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले का छानबीन किया .थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सी॓एससी संचालक के आवेदन के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

