भागलपुर- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर इन दिनों पूरे प्रदेश के साथ-साथ भागलपुर में भी टीकाकरण का चौथा दौर चल रहा है, इस दौरान 45 वर्ष या उससे अधिक के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका लगाया जा रहा है, भागलपुर के मोहदीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने आए लोगों ने.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अपने परिजनों और शुभचिंतकों को चोर दरवाजे से टिका दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा, जिसके बाद बब्बरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया, इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रचना कुमारी ने बताया कि उनके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जबकि लोगों की काफी भीड़ टीकाकरण को लेकर उमड रही है.