भागलपुर टीएमबीयू में आठ साल बाद वार्षिक खेलकूद सह एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विवि स्टेडियम में 14, 15 व 16 दिसंबर को आयोजन कर रहा है जिसका विधिवत्त उद्घाटन किया गया . टूर्नामेंट में कुल 14 इवेंट शामिल किए गए हैं.
विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि कुल 17 टीमें भाग लिया। इसमें पुरुष व महिला टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता में अंगीभूत, संबद्ध व बीएड कॉलेजों की टीम भाग किया 400 से अधिक खिलाड़ियों खेल का हिस्सा बन है टूर्नामेंट में 14 इवेंट से शुरू हुई खेल का लाइव टेलिकास्ट भी सोशल मीडिया के जरिए किया गया कार्यक्रम में शहर के गणमान्य बुद्धिजीवियों व खेल प्रेमियों शामिल थे।
इवेंट समापन 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे स्टेडियम में होगा शहर के सभी प्रमुख मार्गों और स्थानों पर आयोजन के बाबत बैनर लगाया है प्रतियोगिता के दौरान म्यूजिकल चेयर व टैग ऑफ वार का भी आयोजन किया। मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे, डॉ राहुल कुमार, प्रो एसएन पाण्डेय, प्रो इकबाल अहमद, डॉ मनोज कुमार, डॉ हलीम अख्तर, डॉ दीपक कुमार दिनकर, प्रो निशा झा, डॉ स्वाष्तिका दास, डॉ ब्रजभूषण तिवारी सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।