भागलपुर : टीएमबीयू प्रशासन द्वारा अतिथि शिक्षकों की सेवा पर लगाई गई रोक को वापस लेते हुए अतिथि शिक्षकों को वर्गाध्यापन की अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में जाकर प्रदर्शन किया।
निर्धारित समय पर प्रदर्शनकारियों के विश्वविद्यालय पहुंचते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय प्रवेश द्वार बन्द किए जाने के पश्चात प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के उपरान्त विश्वविद्यालय प्रवेश द्वार के समक्ष ही धरना पर बैठ गए।
अतिथि शिक्षकों के धरना पर बैठने के उपरान्त विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. निरंजन यादव, कुलानुशासक प्रो. रतन मंडल तथा छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. रामप्रवेश सिंह द्वारा आज शाम तक वर्गाध्यापन हेतु अनुमति प्रदान किए जाने से सम्बन्धित अधिसूचना जारी करने की बात कहने के उपरान्त अतिथि शिक्षक संघ ने अपना धरना समाप्त किया।
धरना से पूर्व प्रदर्शन के दौरान अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय प्रशासन तेरी मनमानी नहीं चलेगी, टीएमबीयू प्रशासन तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, अतिथि शिक्षकों को प्रताड़ित करना बन्द करो, अतिथि शिक्षकों की सेवा पर लगाई गई रोक वापस लेना होगा जैसे नारे लगा रहे थे।
आज के प्रदर्शन के दौरान डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. अरुण पासवान, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अभिषेक आनन्द, डॉ. शरद राय, डॉ. अरसदुज्जमा, डॉ. बीबी नूरजहाँ, डॉ. श्वेता, डॉ. ऋतु कुमारी, डॉ. चन्दा कुमारी, टीना ट्विंकल, डॉ. अफसर अहमद, डॉ. आनन्द सौमित्र,.
डॉ. प्रियतम कुमार, डॉ. संजय सुमन, डॉ. आरती वर्मा, डॉ. सुजाता कुमारी, डॉ. रविशंकर, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. अमित कुमार, डॉ. आदित्य, डॉ. चन्दन साह समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक शामिल थे।