तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में धूमधाम से मनाया . कार्यक्रम में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने दीप प्रज्वलन कर कुलगीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन किया वहीं कई एनएसएस कार्यकर्ताओं ने कई मॉडल बनाकर पेश किया । कार्यक्रम के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें समाज राज्य एवं देश को समृद्ध बनाने के लिए सीखता है और जन-जन तक सेवा भाव रखने का बोध कराता है । कार्यकर्ता एक जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा लेते हैं जिससे और भी समाज के लोग प्रेरित होकर सेवा भाव में जुड़ते हैं ।