निभाष मोदी,भागलपुर।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के द्वारा आज दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार 11 अप्रैल एवं 12 अप्रैल को किया जा रहा है। इस सेमिनार का मुख्य विषय है “अंगप्रदेश रो संस्कृति आरो साहित्य”। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू
प्रोफेसर डॉक्टर रामप्रवेश सिंह, स्वागतकर्ता के रूप में पूरा स्नातकोत्तर अंगिका विभाग एवं निवेदक के रूप में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के (समाजोजक)प्रोफ़ेसर योगेंद्र थे। समूह ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत किया एवं सभी अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ व चादर भेंट देकर स्वागत किया गया।
मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र ने बताया इस दो दिवसीय सेमिनार में अंगिका कैसे और भाषाओं से अलग है पर वार्ता होगी साथ ही इस कार्यक्रम में छात्र अपना सोध जमा करेंगे उस पर भी वार्ता की जायगी। डॉक्टर योगेंद्र ने कहा यह सेमिनार चार सत्रों में किया जाएगा, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अमरेंद्र, अनिरुद्ध विमल ,मृदुला शुक्ला ,प्रिय प्रभात, पवन कुमार सिंह रहेंगे ।वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल के सत्र में कवि सम्मेलन का भी कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।