


भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर बीच सड़क पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को भागलपुर नगर निगम के उपनगर आयुक्त एवं यातायात डीएसपी के निर्देश पर हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटा रहे कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सड़क पर अवैध रूप से दुकान लगा रहे दुकानदारों को बार-बार चेतावनी दी जा रही थी, परंतु वे नहीं माने। दुकानों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसके बाद उपनगर आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों को हटवाया।

