भागलपुर को नए साल में अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शहर को जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी न केवल नए एसएसपी ने उठाई है, बल्कि नए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा भी इस दिशा में सक्रिय हैं।
तिलकामांझी से जीरो माइल तक अक्सर जाम की समस्या से जूझने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने आज अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर फाइन लगाते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी। साथ ही, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने और अनियमित रूप से ऑटो-टोटो लगाने वालों को भी सख्त निर्देश दिए।
सिटी एसपी ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे ऐसी जगह दुकानें न लगाएं जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़े। भागलपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।