भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय का 65वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई थी। स्थापना दिवस के मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और दरभंगा के कुलपति, भागलपुर के सांसद, स्थानीय विधायक, एमएलसी, मेयर, एसपी एवं पूर्व कुलपति सहित कई वीआईपी गेस्ट मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्वतंत्रता सेनानियों की देन है और इसका इतिहास गौरवपूर्ण है। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए, जिसमें मंच पर संचालन, प्रकाशन, मुद्रण कार्ड वितरण, ध्वजारोहण, तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि, सम्मान समारोह, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे।