नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर का शनिवार को तिलकामॉझी विश्वविद्यालय भागलपुर के डीएसडब्ल्यू डॉ योगेंद्र महतो ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लू के साथ डॉ संजय झा भी मौजूद थे। उन्होंने कॉलेज का रोकड़ पंजी, कॉलेज कर्मी की उपस्थिति पंजी,वर्ग उपस्थित पंजी,छात्र उपस्थिति पंजी का गहण जांच पड़ताल करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अध्यापक वर्ग का भी निरीक्षण किया। मौके पर छात्र पंकज कुमार,मोहन कुमार, प्रीतम कुमार,श्रवण कुमार,अमन कुमार,चांदनी कुमारी,रोशनी कुमारी, मनीषा कुमारी समेत अन्य छात्रों ने
सामुहिक रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए हिंदी,मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र,गणित विषय में शिक्षकों का मांग किया।साथ ही बताया की कॉलेज की स्थिति अभी ऐसी है कि चार विषय में पाँच हजार छात्र बिना पढ़े कई वर्षों से पास हो रहे हैं। यह संख्या इंटर से लेकर स्नातक के छात्रों का है।क्रमशः हिंदी विषय में तीन हजार, मनोविज्ञान विषय में सात सौ,गणित में सात सौ,दर्शनशास्त्र विषय में पाँच सौ छात्र शिक्षक के बिना पढ़कर पास हो रहे हैं।जबकी अभाविप के पंकज यादव के द्वारा लगातार महाविद्यालय और छात्रों के द्वारा शिक्षक का मांग किया गया लेकिन विश्वविद्यालय बराबर जेपी कॉलेज नारायणपुर के.
साथ सौतेला व्यवहार का आरोप छात्रों ने लगाते हुए कहा की कर विश्विद्यालय द्वारा सात दिनों के अंदर जे पी कॉलेज में शिक्षक नहीं दिया गया तो छात्र सड़क पर आकर शिक्षकों की मांग के लिए बाध्य होंगें। छात्र संघ के द्वारा शिक्षक के लिये छात्रों ने कालेज परिसर में कई बार धरना भी दिया है लेकिन इसका कोई असर विश्वविद्यालय पर नहीं हुआ। इससे छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है।मौके पर प्रभारी प्राचार्य सत्येंद्र कुमार,डॉ रितिका गौतम,जुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा,डॉ आरके महतो,डॉ रंजीत राय,डॉ राजीव यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी के साथ साथ छात्र छात्रा मौजूद थे।