भागलपुर/ निभाष मोदी
छात्रों का फूटा गुस्सा, घंटों विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में किया प्रदर्शन
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के छात्रों ने विभाग में मूलभूत सुविधाओं की कमी और पिछले 2 महीने से विभाग से विभागाध्यक्ष के गायब रमेश से होने वाली परेशानियों को लेकर आक्रोशित होकर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन में जमकर बवाल काटा , और विश्वविद्यालय प्रशासन और एमबीए डिपार्टमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की , इस दौरान छात्रों का आरोप था कि हमारे विभाग के विभागाध्यक्ष तकरीबन 2 महीने से नदारद है,
जिसके कारण शैक्षणिक व्यवस्था पूर्णरूपेण चरमरा गई है, छात्रों का यह भी कहना था कि ऐसा प्रतीत ही नहीं हो रहा कि हम सभी एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं ,ऐसा लगता है कि हम सभी चरवाहा विद्यालय में बैठे हुए हैं ,ना तो विभाग छात्रों के हित के लिए कोई निर्णय ले रहा है, ना ही कोई मूलभूत सुविधा है, ना ही बिजली, पानी और ना ही किसी तरह की अन्य व्यवस्था इस विभाग में दी गई है
,जिसके चलते हमलोग काफी परेशान हैं, छात्रों का कहना हुआ सारी मूलभूत सुविधाओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों को दुरुस्त करने के लिए रजिस्टार से हम सभी आज मिलने आए ,परंतु उनका कोई ठोस निर्णय नहीं मिलने के चलते अब हमलोग विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर ही अपनी बात रखेंगे…