भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एनएसएस के छात्रों द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत सम्मान समारोह के पूर्व तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा पर कुलपति, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सीनेट हॉल में कुलपति एवं अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर किया गया। इस सम्मान समारोह में एनएसएस के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया
। वही इस सम्मान समारोह में कुलपति ने कहा कि एनएसएस के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हैं, चाहे वह साफ सफाई हो, गरीबों की सहायता करना हो या समाज में जागरूकता अभियान चलाना हो, इसके अलावा अन्य कार्यों में भी एनएसएस के कार्यकर्ता अपने आप को समर्पित करते हैं
। कोरोना काल में भी एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है।
इस स्वागत सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि में प्रकाश चंद्र गुप्ता, कुलपति जवाहरलाल, रजिस्टर गिरिजा नंदन, प्रॉक्टर रतन मंडल, डीएसडब्ल्यू रामप्रवेश सिंह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद के अलावे तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस कार्यक्रम प्रबंधक , शिक्षक शिक्षिकाएं और एनएसएस के छात्र उपस्थित थे।