भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। तिलकामांझी भागलपुर स्टेडियम से लेकर सबौर कृषि विश्वविद्यालय तक दौड़ किया जाना है। जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ रमेश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री रेस की शुरुआत की गई। दौड़ के दौरान काफी संख्या में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया।
प्रति कुलपति का कहना है कि विश्वविद्यालय लगातार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन करता रहा है, और हर एक साल इस तरह का आयोजन किया जाता है। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण स्पोर्ट्स का आयोजन रुका हुआ था। लेकिन इस बार से इसकी शुरुआत की गई है। जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन के दौरान काफी संख्या में शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।