भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। बिहार के इतिहास के वैज्ञानिक वस्तुनिष्ठ तथा धर्मनिरपेक्ष अध्ययन को व्यवस्थित एवं प्रोत्साहित करने हेतु निर्मित बिहार इतिहास परिषद का दशम अधिवेशन इतिहास विभाग टीएनबी कॉलेज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में 15-16 सितंबर 2022 को होना सुनिश्चित हुआ है।इस अधिवेशन के सफल संचालन हेतु निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं संरक्षक, प्रभागाध्यक्ष तथा कार्यकारी सदस्यों की सूची तैयार कर ली गई है ।
अध्यक्ष के पद पर नागेंद्र प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष सीपीएन सिन्हा एवम युवराज देव प्रसाद, सचिव दयानंद राय, कोषाध्यक्ष अमरकांत सिंह, संयुक्त सचिव मनीष कुमार एवम पंकज कुमार राय, प्रभागाध्यक्ष प्राचीन काल के सुरेंद्र कुमार पटना विश्वविद्यालय, मध्य काल के हसन इमाम एएमयू किशनगंज, आधुनिक काल के धर्मेंद्र कुमार दरभंगा एवं समकालीन इतिहास के मोहम्मद शहजाद अलीगढ़ को तय किया गया है। वहीं संरक्षक के रूप में विवेकानंद शुक्ल और स्थाई कार्यकारिणी प्रभारी डॉ अजीत कुमार है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टी एन बी कॉलेज मे विशेष बैठक रखी गई और उसमें तय किया गया यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो ।बैठक की अध्यक्षता टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा कर रहे थे।टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय सिन्हा ने बताया कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में बिहार के इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा, चाहे वह बिहार के वक्ता हो या फिर बाहर विश्वविद्यालय के वक्ता हो, उन्हें इस विषय पर ध्यान रखना है।