भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंबेडकर विचार व समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विलक्षण रविदास पर लखीसराय पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने आज अंबेडकर विचार वह समाज कार्य विभाग से विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक प्रतिवाद मार्च निकाला। इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के सोनम राव और आइसा के प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि डॉ.अंबेडकर के विचारों को पढ़ाने और समाज में उनके विचारों को फैलाने वाले डॉ. विलक्षण रविदास को हिंसात्मक व आपराधिक गतिविधियों से जोड़ना और बिना जांच-पड़ताल के किसी के बयान के
आधार पर कठोर धाराओं के तहत उन पर मुकदमा दर्ज करना शर्मनाक है.जबकि पहले भी उस व्यक्ति के बयान के आधार डॉ.विलक्षण रविदास पर लगाया गया आरोप पुलिसिया जांच में झूठा साबित हो चुका है.लक्खीसराय पुलिस के इस शर्मनाक व खतरनाक साजिश को विश्वविद्यालय के छात्र कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच से जुड़े शोध छात्र सार्थक भरत और अमन रंजन यादव ने कहा कि गौतम बुद्ध,महात्मा फुले,डॉ.अंबेडकर जैसे नायकों के विचारों को समाज में फैलाने में.
सक्रिय डॉ.विलक्षण रविदास का दमन इन नायकों के विचारों पर हमला है.लक्खीसराय पुलिस अविलंब डॉ.विलक्षण रविदास पर दर्ज मुकदमा रद्द करे। बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के मिथिलेश विश्वास और अभिषेक आनंद ने कहा संवैधानिक-लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक-प्रचारक डॉ. विलक्षण रविदास को हिंसक-आपराधिक गतिविधियों में फंसाने की साजिश दलितों-बहुजनों की आवाज को दबाने की कोशिश है।
बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के अजय राम और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि डॉ.विलक्षण रविदास का दमन करने की कोशिश संविधान व लोकतंत्र पर हमला है.बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के अनीश कुमार आनंद ने कहा कि अगर लक्खीसराय पुलिस डॉ.विलक्षण रविदास को झूठे आरोपों से अविलंब मुक्त नहीं करती है तो तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र आंदोलन तेज करेंगे.
अंत में छात्रों ने कुलाधिपति सह राज्यपाल के नाम ज्ञापन विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को सौंपा।इस प्रतिवाद मार्च में शामिल विक्रम पटेल,सुमन यादव,राजेश कुमार पासवान,अंगद,अभिलाष,दीपक,पुनम कुमारी,अंबुज आनंद,देव कुमार,रितेश कुमार,गौरव कुमार दास,रानू संगम,गौरव कुमार सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।