


भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय (टीएमयू) की महिला बॉल बैडमिंटन टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तमिलनाडु रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 29 मार्च से 1 अप्रैल तक ओसीपी ग्राउंड, अलगप्पा यूनिवर्सिटी, कराईकुडी, तमिलनाडु में आयोजित होगी।
टीएमयू के खेल सचिव डॉ. संजय जयसवाल ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम की कमान नवगछिया की साक्षी कुमारी को सौंपी गई है। टीम में नवगछिया के जीबी कॉलेज से साक्षी कुमारी (कप्तान), अभिलाषा कुमारी, प्रज्ञा भारती और ज्योति कुमारी शामिल हैं। नारायणपुर के जेपी कॉलेज से कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी और प्रज्ञा भारती को जगह मिली है। वहीं, भागलपुर के एसएम कॉलेज से प्रिया साह और ईसीता तथा बीएन कॉलेज से मृगकी तनिया टीम का हिस्सा हैं।

टीम के प्रशिक्षक डॉ. पुष्पा कुमारी और प्रबंधक शशी रश्मि हैं।
टीम को रवाना करते हुए तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. जवाहर लाल, टीएमयू स्पोर्ट्स, क्रिड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, अभिमन्यु सिंह, डॉ. विपिन प्रसाद मंडल, डॉ. राजीव कुमार यादव, विश्वविद्यालय के खेल प्रशिक्षक व नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, राजा कुमार, आशीष कुमार उर्फ सन्नी, राजीव कुमार, घनश्याम कुमार और निकिता राजपूत ने टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
