


भागलपुर में तीन बच्चे की मां ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सुबह मृतका के पति ने खोजबीन करना शुरू किया खोजबीन के क्रम में घर के ही दूसरे कमरे में उनका साड़ी के फंदे से लटका हुआ शव मिला । इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना बाथ थाना क्षेत्र के पसराहा गांव का है.

मृतक की पहचान बाथ थाना क्षेत्र के पसराहा गांव निवासी कमलेश बिंद की पत्नी रेणु देवी(42) के रूप में की गई है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में खाना- खाने के बाद रेणु देवी के सिर में दर्द हुआ था। पति को तेल लगाने के लिए कहा था, पति ने तेल लगाया उसके बाद सभी एक कमरे में जाकर सो गए। सुबह जब पति कमलेश बिंद सोकर जगा तो कमरे में रेणु नहीं थी खोजबीन करने पर दूसरे कमरे में साड़ी के फंदे से लटका हुआ उनका शव मिला हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया परिजन खुलकर नहीं बता रहे हैं इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

