


नारायणपुर :प्रखंड के भम्ररपुर निवासी रामसूरत मंडल का द्वितीय पुत्र शिवम कुमार रविवार को संध्या सब्जी लाने के क्रम में लापता है।रामसूरत मंडल ने बताया बिहपुर थाने में पुत्र का लापता होने का आवेदन दे दिया है।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दिया गया है।
