


तीन दिन तक मकंदपुर, रंगरा व नगरह विद्युत सव स्टेशन में विद्युत आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई ने जानकारी देते हुए बताया कि 26, 27, 28 फरवरी को कुर्सेला 33 केवी के विद्युतिकरण के लिए स्ट्रिगिंग का कार्य किया जाना हैं। जिस कारण तीनों दिन सुबह छह बजे से 10 बजे रंगरा, मकंदपुर, नगरह विद्युत सव स्टेशन में शर्ट डाउन लिया जायेगा। इससे चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।
