


नवगछिया। हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का 35वां आयोजन नवगछिया के बाल भारती (पोस्ट ऑफिस रोड) में 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव में श्याम भक्तों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की विशेषताएं
महोत्सव के दौरान श्याम बाबा के भक्त निम्नलिखित गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे:
- बाबा का अखंड पाठ, आलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, अखंड ज्योति, विशाल भंडारा।
- दिव्य दर्शन, भजन संकीर्तन, नृत्य-नाटिका, और भव्य झांकी।

31 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे कोलकाता से आए अखंड पाठ वाचक विशाल शर्मा और हेमंत शर्मा द्वारा अखंड पाठ की शुरुआत होगी। इसके साथ ही स्पर्श नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी।
1 जनवरी 2025 को सूरजगढ़ से आए संजय सेन और कोलकाता के धरणीधर दाधीच अपने भजनों से श्याम भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।
नवगछिया के श्याम भक्त हर वर्ष नए साल का स्वागत बाबा श्याम के भजनों और भक्ति के माहौल में करते हैं। जब लोग पिकनिक या अन्य स्थलों पर जाते हैं, नवगछिया नगरवासी इस महोत्सव में शामिल होकर आस्था और भक्ति का आनंद लेते हैं।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य पूरी मेहनत और लगन से जुटे हुए हैं। समिति में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया और रूपेश रुंगटा, उपसचिव संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियां, संतोष यादुका, राकेश चिरानियां, हनी केजरीवाल, कानु चिरानियां, मानष चिरानियां, पूजा रूंगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रिति चिरानियां, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियां, नितु चिरानियां आदि शामिल हैं।
श्याम भक्तों से अपील की गई है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

