भागलपुर में नाथनगर एवं भागलपुर सिद्धि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय लोटस मेडिकल कैंप का समापन हो गया। इस अवसर पर भागलपुर की पूर्व उपमहापौर एवं बीजेपी सदस्य डॉ. प्रीति शेखर, जैन मंदिर के सचिव पप्पू जैन, और प्रांतीय रक्तदान संयोजक अश्विनी खटोड़ उपस्थित रहे।
समापन कार्यक्रम में सिद्धि शाखा की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी डॉक्टरों को भी अंगवस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। यह कैंप जरुरतमंदों के लिए एक वरदान साबित हुआ, जहां मात्र 10 रुपये के शुल्क में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाया।
कैंप के अंतिम दिन 250 लोगों ने अपनी जांच कराई, जबकि तीन दिनों में कुल 1000 से अधिक मरीजों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। जांच के बाद मरीजों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की और इस पहल को सराहा।
कार्यक्रम में सिद्धि शाखा की अध्यक्ष सोनम खटोड़, सचिव नूतन छापोलिका, कोषाध्यक्ष ऋषिका मावनंडिया, रिचा कोटरीवाला, और रेनू बजाज सक्रिय रहीं। इनके साथ नाथनगर शाखा की अध्यक्ष रेशु चौधरी और सचिव भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. प्रीति शेखर ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह कैंप समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। जैन मंदिर के सचिव पप्पू जैन और प्रांतीय रक्तदान संयोजक अश्विनी खटोड़ ने भी कैंप की सफलता के लिए सभी आयोजकों और चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।