भागलपुर में अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ द्वारा बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता-2024 का आयोजन शुरू हो गया। यह प्रतियोगिता 27-29 दिसंबर तक सैंडीस कम्पाउंड स्थित खेल भवन में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया।
उद्घाटन सत्र में उपस्थित गणमान्य:
मुख्य अतिथि जे. पी. विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. फारुख अली थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय कुमार यादव और संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन सत्र में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार सहित अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 150 से अधिक शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के लिए निशुल्क खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के अंत में 12 चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
विशेष बाइट्स:
- विजय कुमार यादव (लोचपा नेता सह समाजसेवी): “यह आयोजन बच्चों के मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।”
- डॉ. अजय कुमार सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ सह जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष): “शतरंज प्रतियोगिता प्रतिभाओं को मंच देने का बेहतरीन माध्यम है।”
- जय नारायण कुमार (जिला खेल पदाधिकारी): “इस प्रतियोगिता से जिले में खेलों का स्तर और ऊंचा होगा।”
भागलपुर में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 29 दिसंबर को होगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।