भागलपुर/ निभाष मोदी
किसानों के द्वारा उपजाए आकर्षक फल फूल सब्जियों की लगाई गई प्रदर्शनी
बिहार सरकार द्वारा कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा तीन दिवसीय किसान मेला से उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसका विधिवत उद्घाटन कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया यह कार्यक्रम 20 मार्च से 22 मार्च तक भागलपुर के परिसर में आयोजित की जा रही है , भागलपुरी कतरनी धान व जर्दालू आम पर भी लोगों ने अपनी बातें रखें वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने गांव से.
ग्लोबल तक विषय पर भी अपनी वार्ता रखें आज के कृषि मेला सह उद्यान एवं पशु प्रदर्शनी में किसानों ने अपने खेतों में उपजाए फल फूल व सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई वही जैविक खेती कैसे की जाए उस पर भी कई मॉडल तैयार थे जिससे लोग कई बातों को जाना वही कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है किसानों में खेती के प्रति ललक बढ़े और जैविक खेती किस तरह से किया जाए जिससे उसकी आमदनी बड़े।