नारायणपुर – जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा हनुमान मंदिर से तीन दिवसीय रामधुन को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाओं व लड़कियों ने भाग लिया.शोभा यात्रा बलाहा हनुमान मंदिर से शिवाजी चौक होते हुए बलाहा गंगा घाट पहुंची. जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 251 कलश में गंगा जल भरा गया.
यात्रा पुन: रामधुन स्थल पर पहुंचा. जहां राम सीता लक्ष्मण व हनुमान की प्रतिमा का विधिवत पूजन कर लोक कल्याण के लिए मंडली द्वारा रामधुन आरंभ किया गया.मौके पर दिलीप कुमार सिंह, समाजसेवी किशोर पंडित, वार्ड सदस्य अजय ठाकुर, समाजसेवी अजय कुमार उर्फ छेदी सिंह, लाल सिंह, कृपा सिंधू सिंह, परशुराम पंडित,कौशल मिश्रा , सुबोध यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.