भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में बिहार सरकार के संस्कृति व युवा विभाग के द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-2024 का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन समारोह मनाया गया। प्रतियोगिता के दौरान विजय हुए प्रतिभागियों को जिला अधिकारी सब्रस के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार तीन हजार बच्चे और बच्चियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान नौ सौ बच्ची विभिन्न स्कूलों से प्रतियोगिता में भाग ली और सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले के सभी प्रखंडों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे बच्चियों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि खेल को लेकर लगातार जिले में काम किया जा रहा है। वही इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा सामने आ रही है। इसमें विजय हुए प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित ||GS NEWS
बिहार भागलपुर October 31, 2023Tags: tin divasiya