


भवानीपुर ओपी क्षेत्र में सोमवार को खरीक थाना क्षेत्र के भवनपुरा निवासी मोहित्य भूषण ने नारायणपुर के तीन व्यक्ति के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। जिसमें मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया गया है। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कु साह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
