


प्रखंड के नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के कुल नामांकन 56 में तीन अभ्यर्थी ने नामांकन वापस के साथ सभी अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया. एआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद से मुंगीया देवी, मंत्री सह कोषाध्यक्ष में सोनाली प्रिया व दिव्यांशु कुमार ने नामांकन पत्र वापस लिया. अध्यक्ष पद पर आठ, मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर पांच और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य में चालीस लोग को चुनाव आवंटित होगा. मतदान व मतगणना 28 जून को होगा.
