

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के झंडापुर गांव से तीन वर्षीय बच्चा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। झंडापुर निवासी सदानंद शर्मा, पिता स्व. तुलो शर्मा ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर अपने लापता पोते हनिस कुमार को सकुशल बरामद करने की मांग की है।

घर के पास खेलते समय गायब हुआ बच्चा
परिवार ने बताया कि हनिस कुमार, पिता अखिलेश शर्मा, 26 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे घर के आसपास खेलते हुए अचानक गायब हो गया। बच्चे की तलाश में परिवार ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

बच्चे का हुलिया और विशेष जानकारी
परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हनिस कुमार का रंग गोरा है, उसके बाल लंबे हैं और उसने फ्रॉक पहना हुआ था। हनिस केवल “दादा-दादी” और “मम्मी” जैसे कुछ ही शब्द बोल पाता है।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
हनिस के लापता होने से उसके माता-पिता और दादा-दादी सदमे में हैं। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के न मिलने से परिवार वालों में डर और बेचैनी बढ़ती जा रही है।
नवगछिया एसपी से लगाई गुहार
बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार ने नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा से भी मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस जांच में जुटी

झंडापुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले पर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
आसपास के लोगों में दहशत
इस घटना के बाद झंडापुर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बच्चे का अचानक गायब हो जाना चिंता का विषय है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ही इस मामले का समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
हनिस की बरामदगी के लिए पुलिस और प्रशासन पर परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी नजरें टिकी हुई हैं।

