


नारायणपुर : प्रखंड के चकरामी गांव से गुप्त सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने अमरेश झा व अमल किशोर झा पिता सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिशूल झा को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि तीन वारंटी गिरफ्तार किया. चकरामी से अमरेश कुमार झा व अमल किशोर झा तथा मधुरापुर बाजार से अमर किशोर यादव को किया.दो को मुंगेर के मामले में मुंगेर जेल तथा एक को नवगछिया जेल भेजा गया. तीन कोर्ट से वारंटी था.
