नवगछिया – चिलचिलाती धूप और गर्मी से जहां लोग परेशान है. वहीं बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली की समस्या आने से लोगों का जीना दूभर हो गया है नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18, 20, 21 के लोग 5 दिनों से अंधेरे में जी रहे हैं जिसके बाद शनिवार को उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि सभी बिजली कार्यालय पहुंच गए बिजली कार्यालय के गेट पर ताला लगा हुआ था. जिसके बाद सभी ने जमकर नारेबाजी की वही बिजली विभाग के रवैया से शुद्ध होकर वक्ताओं ने बिजली मिस्त्री को आधे घंटे तक बंधक बना लिया.
वार्ड नंबर 21 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कुमार ताकि ने बताया कि 5 दिन से ट्रांसफार्मर खराब है कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों सहित वही पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी फोन कर इसकी सूचना दी गई गर्मी अधिक होने के कारण छोटे बच्चे और वृद्ध लोगों को परेशानी हो रही है मगर किसी ने कोई सुध नहीं लिया 5 दिन के बाद जब आज शनिवार को ट्रांसफार्मर लाया गया तो लगाने के साथ ही वह भी खराब हो गया उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर लगाकर काम निकाला जा रहा था.
जिसके बाद उपभोक्ताओं ने मौके पर मौजूद बिजली मिस्त्री पवन संतोष कुमार को सहित अन्य कुछ मिस्त्री को बंधक बना लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर के पहुंचने के बाद सभी को छोड़ दिया गया. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली सही नहीं रहने के कारण मिस्त्री द्वारा अर्थिंग सही करने के नाम पर करीब ₹10000 चंदा भी वसूल कर दिया गया है इसके बाद भी उपभोक्ता गर्मी से परेशान हैं उपभोक्ता राम प्रकाश भगत ने बताया कि वार्ड नंबर 18,20 और 21 एक ही ट्रांसफार्मर से बिजली मुहैया करवाई जा रही है जिस पर अधिक लोड है इसके बावजूद बिजली विभाग दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगा रहा है. ऐसी चिलचिलाती गर्मी में कई लोग बीमार भी पढ़ रहे हैं उपभोक्ता ने बताया कि लगातार बिल बिजली बिल सही समय पर देने के बावजूद बिजली विभाग इस तरीके की दवाइयां अपना रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सुजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था. मगर एक पेज फिर से खराब हो गया जिसके बाद भागलपुर नए ट्रांसफार्मर के लिए आए हुए हैं. उग्र ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को कुछ देर बंधक बना लिया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया.