नवगछिया : खनन विभाग के निरीक्षक मुनि महेश सिंह के आवेदन पर गोपालपुर थाने में तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर अवैध रूप से सफेद बालू के उठाव पर चार जमीन मालिकों पर मामला दर्ज हुआ है. जहाज घाट पर सफेद बालू के खनन की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने 21 जुलाई को दोपहर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान जेसीबी व ट्रैक्टर भागने में सफल रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने सीओ गोपालपुर को राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन से खनन किये गये स्थान की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. सीओ के प्रतिवेदन पर खनन निरीक्षक ने तिनटंगा करारी के भूस्वामी स्व चंद्रवली पांडे की पत्नी हविराजी कुमारी, श्रीकांत पांडे, कामेश्वर पांडे व विपिन बिहारी पांडे पर गोपालपुर थाने में अवैध खनन से सरकारी राजस्व की क्षति होने का मामला दर्ज करवाया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है
तिनटंगा करारी घाट से अवैध रूप से सफेद बालू के उठाव पर चार जमीन मालिकों पर मामला दर्ज ||GS NEWS
Uncategorized August 9, 2023Tags: tintinga Karari Ghat se