नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में भीषण कटाव जारी है। लगभग 1 माह पूर्व से हो रहे कटाव के बीच पिछले शनिवार से कटाव का रफ्तार काफी तीव्र हो गया है। बीते 24 घंटे में कटाव का दायरा इस कदर बढ़ता जा रहा है कि कटाव के मुहाने पर लगभग एक दर्जन से भी अधिक लोगों के पक्के के कीमती इमारत कटाव के जद में आ गए हैं।
वहीं इस सम्बंध में पंचायत के मुखिया एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल, जदयू नेता गणपत मंडल, समाजसेवी विनोद मंडल, भाजपा नेता राजकुमार रजक, कन्हैया मंडल, विकास मंडल आदि ने कहा कि गंगा नदी इस तरह कटान कर रही है कि 2 दिनों के अंदर पंचायत का आधा भाग गंगा नदी में विलीन हो जाएगा। अब हम लोगों को अपना अपना घर छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। हमलोग मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। मगर न तो जल संसाधन विभाग के द्वारा और न हीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा कटाव रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया है। जल संसाधन विभाग के द्वारा सिर्फ बांस डालकर कटाव निरोधी कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर करोड़ों रुपए की लूट मचा रखी है। अगर प्रशासन के द्वारा जल्द हीं कटाव रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम लोग रंगरा प्रखंड कार्यालय के समीप सभी ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
नवगछिया : तीनटंगा दियारा में भीषण कटाव जारी, कटाव के मुहाने पर दर्जनों कीमती ईमारत ||GS NEWS
नवगछिया भागलपुर September 13, 2021 September 12, 2021Tags: Tingtaga diyara me