-जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम ने तीन टंगा दियारा स्थित ज्ञानी दास टोला में हो रहे कटाव स्थल का लिया जायजा ।
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन टंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में हो रहे डेढ़ किलोमीटर के दायरे में भीषण कटाव जारी है। कटाव की सूचना पर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र कुमार मेहता के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने कटाव स्थल का जायजा लिया ।अभियंताओं की टीम ने स्थानीय पंचायत के मुखिया भोला मंडल के साथ नाव पर सवार होकर लगभग डेढ़ किलो मीटर के दायरे में हो रहे कटाव का जायजा लिया ।
बताते चलें कि पिछले एक माह से ज्ञानीदासटोला में हो रहे कटाव का रफ्तार काफी तेज हो गया है। लगभग एक दर्जन घर के समीप गंगा नदी भीषण कटान करते हुए पहुंच चुकी है ।अगर कटाव का रफ्तार इसी तरह बनी रही तो अगले 24 घंटे के अंदर लगभग एक दर्जन से भी अधिक घर नदी में समा जाएगी। भीषण कटाव को देखते हुए ज्ञानी दास टोला के सैकड़ों परिवार अपने घर को खाली कर रहे हैं ।इसके फल स्वरुप तिनटंगा दियारा (उत्तर भाग) एवं तिनटंगा दियारा( दक्षिण भाग )के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है ।
इसके फलस्वरूप इन दोनों पंचायतों के लगभग 50000 की आबादी बेघर होने के कगार पर है ।पंचायत के मुखिया भोला मंडल, जदयू नेता गणपति मंडल, भाजपा नेता राजकुमार रजक ,विनोद मंडल ,मदन मोहन मिश्रा आदि ने सरकार से इन दोनों पंचायतों की अस्तित्व को बचाने के लिए जल्द से जल्द ठोस ठोस कदम उठाने की मांग की है।
-कहते हैं कार्यपालक अभियंता :—-
वहीं दूसरी ओर कटाव का जायजा लेने आए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि कटाव स्थल का जायजा लिया गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर के दायरे में कटाव होने का अनुमान किया जा रहा है। नदी का जलस्तर घटने के साथ ही कटाव शुरू हुआ है। कटाव को रोकने के लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास जारी है ।दोनों पंचायतों को अस्तित्व को बचाने के लिए विभाग द्वारा स्थाई रूप से कटाव निरोधी कार्य की रूपरेखा तैयार कर सरकार को भेजी जा रही है। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के साथ ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।