


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में अधेड़ वकील यादव उर्फ व्यास मुनि ने बबूल के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. जानकारी के अनुसार वकील यादव उर्फ व्यास मुनि अविवाहित थे और साधु का जीवन व्यतीत करते हुए गंगा नदी में स्थित पहाड़ पर रहा करते थे. दो-तीन महीने पूर्व से वे अपने गांव में सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

